Wednesday, November 18, 2009

आई अब आटे की बारी



आपकी थाली में पाई जाने वाली दाल के बाद अब दिल्ली सरकार का निशाना उसके साथ रखी रोटी पर है....महंगाई से राहत दिलाने की तथाकथित मुहिम में सस्ती दाल के बाद अब दिल्ली सरकार लोगों को सस्से आटे का झुनझुना दिखा रही है...यानि अब दाल के बाद आटे के जरिए पब्लिक को बेवकूफ बनाने की तैयारी है...जबकि हर नेता और राजनीतिज्ञ जानता है...कि पब्लिक सब जानती है...फिर भी आंकड़ों में खुद को बेहतर दिखाने के लिए जनता का दुख दर्द कम करने की मुहिम चलाई जा रही है..वो भी ऐसे समय में जब सस्ती दाल की हकीकत लोगों की थालियों तक पहुंच चुकी है..एक सौ बत्तीस सरकारी केंद्रो के जरिए दिल्ली सरकार लोगों को सस्ती दर पर...भले ही वो आम आदमी के लिए सस्ता ना हो....उपलब्ध कराएगी....दाम होगा एक सौ उनतालीस रुपये प्रति दस किलो.....खास बात ये है कि दिल्ली सरकार की मुखिया शीला दीक्षित ने इस बार दिल्लीवासियों को आ·ाासन दिया है....कि दाल की तरह आटे के बिक्री केंद्रों पर गड़बड़ी नहीं होगी..और लोगों को पूरी सहूलियत के साथ सही दाम पर आटा मिलेगा....लेकिन उनका ये दावा कितना पुख्ता है...ये तो आने वाले कुछ ही दिनों में आटे के बिक्री केंद्रों पर नुमाया हो ही जाएगा....और मान लीजिए अगर ये स्कीम फेल भी हो गई....तो जनता फिल्हाल क्या बिगाड़ लेगी सरकार का....क्योंकि दिल्ली सरकार में बैठे लोग जानते हैं कि फिलहाल कोई उनका बाल भी बांका नहीं कर सकता ...और इसीलिए फिलहाल वो लोग पूरी तरह से तल्लीन है सत्ता का सुख भोगने में...क्योंकि अब जनता को जो भी हिसाब लेना होगा...वो तो अगले विधानसभा चुनाव के समय ही हो पाएगा..ऐसे में जनता के ये प्रतिनिधि उस बात को सोच सोचकर क्यों अभी से अपना दिल जलाएं...रही बात जनता की तो ये तो इतिहास गवाह है...कि उसकी याददाश्त बेहत कमजोर होती है....चुनाव से ठीक छह महीने पहले कतरन लेकर शुरू हो जाएंगे....पैबंद लगाने के लिए.....जनता के दुखदर्द पर....तब तक तुम्हारी भी जय जय...हमारी भी जय जय

No comments:

Post a Comment